Cricket World Cup News
नमस्कार, न्यूज़18 हिन्दी पाॅडकास्ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन में आपका स्वागत है. आपके साथ मैं हूं नवीन श्रीवास्तव. आईपीएल 2023 में लीग मैचों का दौर जैसे-जैसे अंतिम चरण की ओर जा रहा है वैसे-वैसे प्लेऑफ यानी शीर्ष चार में पहुंचने की दौड़ में सभी दस टीमों के बीच ज़बर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखेने को मिल रही है. जो टीमें लीग के प्रारंभिक दौर में फिसड्डी साबित हो रही थीं, उन्हीं टीमों ने बाद के मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में स्थान बनाने के लिए अभी भी अपनी दावेदारी बनाई हुई हैं.
आईपीएल के 16वें संस्करण में उलटफेर के साथ ही रोमांचक मैचों का दौर जारी है. सोमवार तक 53 मैच हो चुके हैं और टूर्नामेंट में शिरकत कर रहीं दस टीमों में से 6 टीमें तो ऐसी हैं जोे 11-11 मैच खेल चुकी हैं. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की स्थिति काफी मजबूत है और वह लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है. गुजरात के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 11 मैचों में 13 अंक हैं. फिर इतने ही मैचों में 11 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे नंबर पर है. राजस्थान राॅयल्स के भी 11 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं और वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है.
सोमवार को खेले गए आईपीएल के 53वें संघर्षपूर्ण मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं. इस जीत के साथ ही कोलकाता के 11 मैच में पांच जीत के साथ ही 10 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. जबकि पंजाब किंग्स 11 मैच में 10 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है. लेकिन आप यह नहीं कह सकते कि वह प्लेऑफ की दौड़ से बिलकुल बाहर है.
हैदराबाद के भी 10 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक हैं और वह नौवें नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडयिंस को अब तक 10-10 मैचों में 5-5 जीत हासिल हुई हैं. अंक तालिका में बैंगलोर छठवें तो मुंबई आठवें स्थान पर है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराया. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते कोलकाता के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में कोलकाता ने पांच विकेट खोकर मैच की अंतिम गेंद में रोमांचक जीत हासिल की. केकेआर को इस मैच में जीत के लिए आखि़री गेंद पर 2 रन बनाने थे और रिंकू सिंह ने चौका जड़कर अपनी टीम को 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी. रिंकू सिंह 10 गेंदों में आतिशी 21 रन की निर्णायक पारी खेलकर नाबाद लौटे.
नीतीश राणा ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. आंद्रे रसेल धुआंधार 42 रन बनाकर रन आउट हुए. पंजाब की ओर से दो विकेट लेकर राहुल चाहर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. इसके पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 179 रन बनाए. शिखर धवन ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय कप्तानी पारी खेली. शाहरूख़ ख़ान ने ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 21 रन बनाए. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. हर्षित राणा ने दो विकेट लिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए घोषित भारतीय टीम में कुछ बदलाव होने की ख़बर है. बीसीसीआई ने सोमवार शाम ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. इसके अलावा बोर्ड ने तीन रिज़र्व खिलाड़ियों के नाम की घोषणा भी की है. अब इशान किशन को चोटिल केएल राहुल की जगह टीम में स्थान मिला है. वहीं मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को रिज़र्व खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है.
एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर लंबे समय से चल रही असमंजस की स्थिति के बीच टूर्नामेंट को अब पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में शिफ्ट किए जाने की ख़बर है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खेलेगा या नहीं इस पर फैसला नहीं हुआ है. एशिया कप 2023 का आयोजन अगर श्रीलंका में होता है तो मुकाबले डाम्बुला और पल्लेकल में हो सकते हैं. कोलंबो में सितंबर के महीने में मॉनसून का सीजन रहता है इस कारण यह दो शहर फाइनल हो सकते हैं.
और अब कुछ अन्य संक्षिप्त खेल समाचार …
हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 18 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की शृंखला के लिए सोमवार को 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की. भारतीय टीम अपने इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी दो मैच खेलेगी. यह दौरा हांगझू एशियाई खेलों की तैयारियों के दृष्टिकोण से आयोजित किया जा रहा है. गोलकीपर सविता पूनिया को टीम का कप्तान बनाया गया वहीं दीप ग्रेस एक्का टीम की उपकप्तान होंगी. भारत 18, 20 और 21 मई को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. इसके बाद 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ए से मुकाबले होगे. सभी पांचों मैच एडिलेड में खेले जाएंगे.
मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने जीत लिया है. ढाई घंटे तक चले संघर्षपूर्ण व रोमांचक खि़ताबी मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने शीर्ष वरीयता प्राप्त पोलैंड की इगा स्वियातेक को 6-3, 3-6 और 6-3 से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका का यह इस सत्र में यह तीसरा और कॅरिअर का कुल 13वां खिताब है.
पहली बार विश्व चैपियनशिप में खेल रहे भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में मालडोवा के सर्गेई नोवाक को हराकर जीत से शुरुआत की है. इससे पहले भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया ने रविवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ने 57 किलो ग्राम भारवर्ग में रूस के एडुआर्ड साविन को 5-0 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया.
न्यूज़ 18 हिन्दी पाॅडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही. ताज़ातरीन खेल खबरों के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.
[ad_2]
Source link