[ad_1]
हाइलाइट्स
प्रबध जयसूर्या ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंकाई स्पिनर ने पॉल स्टर्लिंग को बनाया 50वां शिकार
31 साल के जयसूर्या ने डेब्यू टेस्ट मैच में लिए थे 12 विकेट
नई दिल्ली. कहते हैं रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. आपने अक्सर ऐसा सुना होगा. श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज प्रबध जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने आयरलैंड (SL v IRE Test) के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में इतिहास कायम किया है. जयसूर्या ने आयरलैंड के बैटर पॉल स्टर्लिंग को आउट कर 71 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने यह कीर्तिमान अपने 7वें टेस्ट मैच में बनाया.
प्रबध जयसूर्या ने वेस्टइंडीज के स्पिनर अल्फ वेलेंटाइन का 7 दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने सबसे कम मैचों में 50 विकेट हासिल किए थे. विंडीज के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर वेलेंटाइन ने 31 दिसंबर 1951 में ये रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में विकेटों का अर्धशतक पूरा किया था. 31 साल के जयसूर्या ने पिछले साल टेस्ट में डेब्यू किया था. डेब्यू टेस्ट मैच में जयसूर्या ने 177 रन देकर 12 विकेट हासिल किए थे, जो किसी डेब्यूटेंट का चौथा बेस्ट प्रदर्शन था.
यह भी पढ़ें:VIDEO: तेरी शादी में नाचने आऊंगा… रिंकू सिंह से किसने किया ये वादा? KKR के बैटर ने किया खुलासा
यशस्वी जायसवाल के कमाल और एडम जांपा के धमाल से राजस्थान की ‘रॉयल्स’ जीत, पहले नंबर पर पहुंचे
प्रबध जयसूर्या ने गॉल टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए
लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रबध जयसूर्या ने गॉल टेस्ट मैच में आयरलैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे. यह उनके टेस्ट करियर में छठी बार था जब उन्होंने एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए. अल्फ वेलेंटाइन ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 50 विकेट लिए थे. यह उनके करियर का 8वां टेस्ट मैच था. जयसूर्या अब सबसे कम मैचों में 100 विकेट हासिल करना चाहेंगे.
सबसे तेज 100 विकेट लोहमैन के नाम है
टेस्ट मैचों में सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन के नाम है जिन्होंने अपने 16वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल थी. स्पिन गेंदबाजों में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट और पाकिस्तान के यासिर शाह सहित 4 गेंदबाजों के नाम है जिन्होंने एक समान अपने 17वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया है. जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ओवरऑल 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में साउथ अफ्रीका के वर्नेन फिलेंडर और इंग्लैंड के टॉम रिचडर्सन की बराबरी की. दोनों तेज गेंदबाजों ने अपने सातवें टेस्ट मैच में 50 विकेट लिए हैं. फिलेंडर ने साल 2012 में जबकि रिचडर्सन ने 1896 में यह उपलब्धि हासिल की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ireland, Prabath Jayasuriya, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 16:05 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply