PSL 2023 | कराची किंग्स की हार से बौखलाए वसीम अकरम, शोएब मलिक समेत सभी खिलाड़ियों की लगाई जमकर क्लास, देखें वीडियो


wasim-akram-shoaib-malik-in-an-intense-discussion-video-karachi-kings-vs-islamabad-united-psl-2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में कई दिलचप्स नज़ारे देखने को मिल रहे है। कभी कोई खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबको हैरान कर रहा है। तो कभी कोई खिलाड़ी बेहतरीन फील्डिंग करते हुए लोगों का दिल जीत रहा है। हालांकि, पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो अक्सर अपने गुस्से के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब पीएसएल के 19वें मैच में भी एक खिलाड़ी गुस्से में नज़र आया। इस खिलाड़ी का नाम हैं वसीम अकरम (Wasim Akram)। वसीम अकरम  कराची किंग्स के टीम डायरेक्टर है।

यह भी पढ़ें

शुक्रवार को कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Karachi Kings vs Islamabad United) के बीच मैच खेला गया। यह मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीत लिया। कराची ने  इस्लामाबाद को 201 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके बाद भी कराची किंग्स को हार मिली। अपनी टीम की इस हार से  वसीम अकरम काफी बौखला गए। इतना ही नहीं मैच के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा किया, जिसे देख सब लोग दंग रह गए। 

दरअसल, कराची किंग्स की हार से वसीम अकरम (Wasim Akram) काफी नाराज हुए थे। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम को लताड़ दिया। सोशल मीडिया पर वसीम अकरम का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो वह अपने खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वसीम अकरम काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वसीम अकरम, शोएब मलिक को भी कुछ कहते हैं।जिसके बाद शोएब मलिक झुंझलाहट में अपने सिर पर हाथ फेरता नजर आता है।

बता दें कि, यह पहली बार नहीं जब वसीम अकरम (Wasim Akram) गुस्से में नज़र आ रहे हैं। इससे पहले भी वसीम अकरम ने गुस्से में  आकर कुर्सी पर लात मार दी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कराची किंग्स 8 में से 6 मैच हार चुकी है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *