Home » Cricket » Rahul को क्या WTC Final में मिलेगा मौका? इंग्लैंड में जड़ चुके हैं शतक, विराट के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया परेशान

Rahul को क्या WTC Final में मिलेगा मौका? इंग्लैंड में जड़ चुके हैं शतक, विराट के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया परेशान

[ad_1]

WTC Final 2023: केएल राहुल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जब टीम इंडिया में जगह मिली, तब से सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए जा रह हैं. वजह अंतिम सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ क्या फाइनल के लिए प्लेइंग-XI में राहुल को मौका देंगे, यह देखने वाली बात होगी. राहुल का रिकॉर्ड इंग्लैंड में अच्छा रहा है.

01

team india 2

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की जा चुकी है. ऐसे में देखना होगा कि प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है. सबसे अधिक चर्चा केएल राहुल को लेकर हैै. (AFP)

02

kl rahul test

केएल राहुल पिछली सीरीज में भारतीय टीम के उप-कप्तान थे. लेकिन इसके बाद वे खराब के प्रदर्शन के कारण उप-कप्तान के पद से ही नहीं हटाए गए. बल्कि उन्हें प्लेइंग-XI तक से बाहर कर दिया गया. हालांकि वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. टीम में सिर्फ एक ही विकेटकीपर केएस भरत को शामिल किया गया है. ऐसे में राहुल बतौर विकेटकीपर फाइनल में खेलते हुए दिख सकते हैं. (AFP)

03

kl rahul 1

केएल राहुल का रिकॉर्ड टेस्ट में इंग्लैंड में बेहतरीन रहा है. उन्होंने 9 टेस्ट की 18 पारियों में 34 की औसत से 614 रन बनाए हैं. 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. 149 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में 6 टेस्ट की 12 पारियों में 42 की औसत से 466 रन बनाए हैं. एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. 127 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं. (AFP)

04

virat kohli and umesh yadav test 1 2

अब बात विराट कोहली. पूर्व कप्तान कोहली फाइनल में टीम के लिए सबसे अहम रहने वाले हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 16 टेस्ट की 31 पारियों में 33 की औसत से 1033 रन बनाए हैं. 2 शतक और 5 अर्धशतक ठोका है. यानी 7 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. इंग्लैंड में सिर्फ 4 ही भारतीय टेस्ट में 1000 से अधिक रन बना सके हैं. इसमें विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर इस लिस्ट में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज कोहली को सबसे बड़ा खतरा मान रहे हैं. (AP)

05

Virat Kohli with Sachin tendulkar 1

अन्य भारतीय बैटर्स की बात करें, तो चेतेश्वर पुजारा ने 15 मैच की 30 पारियों में 30 की औसत से 829 रन बनाए हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक ठोका है. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 15 मैच की 29 पारियों में 26 की औसत से 729 रन बनाए हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक ठोका है. (AFP)

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*