Home » Cricket » RCB ने लखनऊ को किया टाटा बॉय-बॉय, टीम ने बयां किया हाले दिल, समझाया- किस हाल में ले रहे विदा?

RCB ने लखनऊ को किया टाटा बॉय-बॉय, टीम ने बयां किया हाले दिल, समझाया- किस हाल में ले रहे विदा?

[ad_1]

नई दिल्‍ली. लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान जमकर विवाद हुआ. इस सीजन दोनों टीमों के बीच कुल दो मैच खेले गए. दोनों ही मुकाबलों में मैदान पर हाई-वोल्‍टेज ड्रामा देखने को मिला. गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरी. मैदान पर हुई तू तू मैं मैं बाहर भी खत्‍म नहीं हुई. विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच सोशल मीडिया वार भी देखने को मिला. आरसीबी अब इस मुकाबले के बाद अगले मैच के लिए निकल गई है. इसी बीच इस पूरे प्रकरण पर फ्रेंचाइजी की तरफ से भी सोशल मीडिया पोस्‍ट डाला गया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ट्वीट किया गया कि हम पूरे सम्‍मान के साथ लखनऊ छोड़ रहे हैं. हमारे सिर ऊंचे हैं. ट्वीट में बताया गया कि आरसीबी अब दिल्‍ली की और प्रस्‍थान कर रही है. बैंगलोर की टीम का अगला मैच दिल्‍ली के साथ है. इस ट्वीट से यह साफ है कि मैदान पर जो कुछ भी हुआ है उसपर टीम मैनेजमेंट और फ्रेंचाइजी मालिकों का प्‍लेयर्स को पूरा समर्थन मिला है.

Tags: Gautam gambhir, Lucknow Super Giants, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli



[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*