[ad_1]
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा को संदीप शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया.
रोहित शर्मा के विकेट पर फैन्स हंगामा कर रहे हैं.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच बेहद खास था. यह आईपीएल में 1000वां मैच था. इसी के साथ इस मैच के दिन ही रोहित शर्मा का 36वां जन्मदिन भी था.ऐसे में सभी को टीम इंडिया और मुंबई के कप्तान से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन रोहित इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर संदीप शर्मा के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि, रोहित शर्मा का यह आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन गया.
अप्रैल 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने रोहित शर्मा का यह 150वां मैच था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 212 रन बनाए. इसके बाद टिम डेविड के 14 गेंद में 45 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में रोहित शर्मा का विकेट विवादित रहा, जिसकी सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हुई. फैन्स ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के आउट होने के वीडियो शेयर किए और अंपायर के फैसले पर सवाल खड़ा किया.
अजिंक्य रहाणे की पत्नी हैं सुपर क्यूट, साड़ी में लगती है अप्सरा, स्माइल देख हो जाएंगे फिदा
रोहित शर्मा की पारी महज 5 गेंदों में खत्म हो गई. मुंबई की पारी का दूसरा ओवर चल रहा था. संदीप शर्मा बॉलिंग कर रहे थे और रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे. संदीप शर्मा ने नकल बॉल डाली और रोहित शर्मा की गिल्लियां बिखर गई. वहीं, विकेट के पीछे स्टम्प्स के करीब संजू सैमसन खड़े हुए थे. ऐसे में यह देखने के लिए कि बेल्स खुद गिरी हैं या संजू सैमसन के ग्लव्स से लगकर गिरी हैं. यह मामला थर्ड अंपायर तक गया. थर्ड अंपायर ने अपना फैसला राजस्थान रॉयल्स के फेवर में सुनाया, लेकिन फैन्स को यह गलत लगा. फैन्स ने रोहित शर्मा के आउट होने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए और कहा कि बेल्स गेंद से नहीं, बल्कि संजू सैमसन के ग्लव्स से लगकर गिरी हैं. फैन्स ऐसे में अंपायरों के फैसले से काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
Unfair #RohitSharma #MumbaiIndians #umpire #HBDRohitSharma #MIvsRR #RohitSharma #BCCI pic.twitter.com/SbXDtY9egt
— Bhargav Jupalli (@bhargav_jupalli) April 30, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rajasthan Royals, Rohit sharma, Sanju Samson
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 11:03 IST
[ad_2]
Source link