- May 5, 2023
- manycubs
- (0)
- Cricket, World Cup News
Cricket World Cup News
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे. वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानि 07.30 बजे से शुरू होगा.
राजस्थान बनाम गुजरात हेड टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम अबतक चार बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान राजस्थान के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात को जहां राजस्थान के खिलाफ तीन मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं राजस्थान की टीम गुजरात के खिलाफ महज एक मैच में सफलता हासिल कर सकी है.
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों की स्थिति:
बात करें आईपीएल 2023 में दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति के बारे में तो गुजरात टाइटंस की टीम अपने नौ मुकाबलों में छह जीत एवं तीन हार के बाद 12 अंक (+0.532) लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने नौ मुकाबलों में पांच जीत एवं चार हार के बाद 10 अंक (+0.800) लेकर चौथे स्थान पर काबिज है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा.
गुजरात टाइटंस: केएस भरत, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और जोश लिटिल.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply