Home » Cricket » RR vs KKR: जोस बटलर ने दी यशस्वी के लिए बड़ी कुर्बानी, फिर मिली सजा, हुआ दोहरा नुकसान Cricket World Cup News

RR vs KKR: जोस बटलर ने दी यशस्वी के लिए बड़ी कुर्बानी, फिर मिली सजा, हुआ दोहरा नुकसान Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 98 रन की पारी खेली
जोस बटलर मैच में यशस्वी को बचाने के चक्कर में रन आउट हो गए थे

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस एक जीत से राजस्थान फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में शामिल हो गई. इस मैच में जोस बटलर को दोहरा झटका लगा. बटलर ने यशस्वी जायसवाल को रन आउट से बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दे दी और इसके बाद इंग्लिश बैटर को सजा भी भुगतनी पड़ गई. उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल अगर आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी ठोक पाए तो उसमें जोस बटलर का बड़ा हाथ है. अगर वो यशस्वी को आउट होने से बचाने के लिए अपनी कुर्बानी नहीं देते तो यशस्वी 13 गेंद में पचासा ठोकने का इतिहास नहीं रच पाते. दरअसल, राजस्थान की पारी का दूसरा ओवर हर्षित राणा ने डाला. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ फेंकी. बटलर ने इस पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन, गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराने के बाद पॉइंट पर तैनात फील्डर के पास गई.

बटलर के कॉल पर यशस्वी ने एक रन के लिए दौड़ लगा दी. लेकिन, बटलर गेंद को देखते ही रहे. तबतक यशस्वी आधी क्रीज पर आ गए थे. इसके बाद बटलर को एहसास हुआ कि यशस्वी रन आउट हो सकते हैं तो उन्होंने नॉन स्ट्राइकर छोर की तरफ दौड़ लगा दी. लेकिन, आंद्रे रसेल का सटीक थ्रो सीधे स्टम्प पर जा लगा और बटलर रन आउट हो गए. वो 3 गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हुए.

बटलर ने यशस्वी के लिए दी कुर्बानी
पिछले मैच में 95 रन की तूफानी पारी खेलने वाले बटलर इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए. जिस वक्त बटलर रन आउट हुए, तब यशस्वी 7 गेंद में 27 रन बना चुके थे. अगर बटलर अपने विकेट की कुर्बानी नहीं देते तो यशस्वी रन आउट हो जाते और उनके नाम की इतनी चर्चा नहीं हो रही होती. यशस्वी ने भी बटलर की कुर्बानी को बर्बाद नहीं होने दिया और पहले ओवर में 26 रन ठोकने के बाद उनका बल्ला राजस्थान को जीत दिलाने के बाद ही खामोश हुआ. उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन ठोके.

टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा खूंखार बैटर, दोहरा शतक ठोकने वालों की उड़ी नींद, अब तो समझो वर्ल्ड कप पक्का!

बटलर की 10 फीसदी मैच फीस कटी
रन आउट के बाद नाखुशी जताने के लिए बटलर पर मैच फीस का 10 फीसदी का जुर्माना लगाया. आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बटलर को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. लेवल-1 के उल्लंघन पर मैच रैफरी का फैसला अंतिम होता है. बटलर ने अपना अपराध मान लिया.

13 गेंद में फिफ्टी…पहले ओवर में 26 रन, यशस्वी ने लगाए रिकॉर्ड के ढेर, बस युवराज आगे, कोहली की हुई बराबरी

राजस्थान रॉय़ल्स का अगला मुकाबला इस रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जयपुर में होगा.

Tags: IPL 2023, Jos Buttler, RR vs KKR, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*