Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
हैदराबाद ने राजस्थान के जबड़े से जीत छिन ली
संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर समद ने जड़ा सिक्स
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) आईपीएल के 52वें मुकाबले में सेकंड में हीरो से जीरो बन गए. इस पेसर के लिए रविवार की रात किसी बुरे सपने की तरह रही. संदीप ने सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जो गलती की उसे जल्दी भुला पाना उनके लिए आसान नहीं होगा. उनकी एक गलती से राजस्थान जीता हुआ मैच हार गई. संदीप वही गेंदबाज हैं जिन्होंने इसी सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज बैटर को मैच के आखिरी ओवर में रन के लिए तरसा दिया था और आखिरकार वह मुकाबला सीएसके को गंवानी पड़ी थी.
यह मुकाबला किसी हॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं था. सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी. संदीप शर्मा ने अब्दुल समद को गेंद डाली और हैदराबाद के बैटर ने ओवर स्टेप करते हुए लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला और वह जोस बटलर के हाथेां कैच हो गए. इसके बाद राजस्थान के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. दूसरी ओर हैदरबाद के खेमे में हताशा का माहौल था. लेकिन राजस्थान की खुशी सेकंड भर में गायब हो गई जब नो बॉल का हूटर बजा. संदीप आखिरी गेंद पर ओवर स्टेप कर गए और हैदराबाद को जीत के लिए एक और मौका मिल गया.
यह भी पढ़ें:48 घंटे के भीतर पाकिस्तान का घमंड चकनाचूर… कीवियो ने मेजबानों के मंसूबे पर फेरा पानी, कंगारू फिर नंबर वन
समद ने आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का
सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी. संदीप नो बॉल से अपना आत्मविश्वास खो बैठे थे. अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर बड़ा छक्का जड़कर राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. इस तरह संदीप ने जीता हुआ मैच गंवा दिया. दूसरी ओर नोबॉल पर आउट होकर भी हैदराबाद के अब्दुल समद हीरो बन गए. आईपीएल के इस सीजन चेन्नई को जब आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी तब संदीप ने 17 रन देकर खर्च कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. तब उनके सामने धोनी जैसे खिलाड़ी क्रीज पर थे.
जयपुर में यह सबसे बड़ा रन चेज है
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में यह सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले 2012 में राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ197 रन चेज किए थे जबकि 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान के खिलाफ 192 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया था. राजस्थान रॉयल्स इस सीजन शुरुआती 5 में से 4 मैच जीते थे जबकि आखिर के 6 में से उसे 1 में जीत नसीब हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 07:24 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply