[ad_1]
हाइलाइट्स
हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिंड़त आज
जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. जबकि कोलकाता को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.
हैदराबाद और पंजाब की टीम अभी तक 24 बार भिड़ी है. ज्यादातर मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद ने सिर्फ 9 मैच जीते हैं. टीम के अनुसार भी देखें तो कोलकाता की टीम हैदराबाद से मजबूत दिखाई देती है. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को इस साल 2023 के आईपीएल में 19वें मुकाबले में बुरी तरह हराया था.
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दोनों टीमों की हालत बेहद खराब है. कोलकाता 9 में से 3 मैच जीतकर आंठवे स्थान पर है. उनके खाते में कुल 6 प्वाइंट्स है. वही हैदराबाद की टीम 8 में से 3 मैच जीतकर नौवें स्थान पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (c), हेनरिक क्लासेन (wk), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, उमरान मलिक
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aiden Markram, IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Nitish rana, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 06:44 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply