Home » Cricket » Sri Lanka 100th Test Win: श्रीलंका ने आयरलैंड का किया सूपड़ा साफ, लगाई जीत की सेंचुरी, जयसूर्या का धांसू प्रदर्शन

Sri Lanka 100th Test Win: श्रीलंका ने आयरलैंड का किया सूपड़ा साफ, लगाई जीत की सेंचुरी, जयसूर्या का धांसू प्रदर्शन

[ad_1]

हाइलाइट्स

श्रीलंका ने आयरलैंड को पारी और 10 विकेट से रौंदा
प्रबध जयसूर्या ने 7वें टेस्ट में पूरी की विकेटों की फिफ्टी

नई दिल्ली. ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस (Ramesh Mendis) की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल की मदद से श्रीलंका ने आयरलैंड (SL v IRE) को सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 10 विकेट से रौंद दिया. इसके साथ मेजबान श्रीलंकाई टीम ने 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. आयरलैंड की टेस्ट मैचों में यह लगातार छठी हार है. उसे 2018 में आईसीसी की ओर से फुल मेंबर का दर्जा मिला था. श्रीलंका की टेस्ट मैचों में यह 100वीं जीत है.

पहले टेस्ट मैच में पारी और 280 रन से जीत दर्ज करने वाली श्रीलंकाई टीम ने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आयरलैंड को मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को आसानी से हरा दिया. मेहमान आयरलैंड ने गॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 492 रन का अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया था. उसकी ओर से बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर पॉल स्टर्लिंग ने 103 जबकि कुर्टिस कैंफर ने 111 रन की पारी खेली थी. कप्तान एंडी बालर्बिनी ने 95 रन का स्कोर किया था जबकि लोरकन टकर ने 80 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:Prabath Jayasuriya Records: 7 मैच … 50 विकेट… प्रबध जयसूर्या ने रचा इतिहास, 7 दशक पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया धराशायी

केकेआर को झटका, आईपीएल को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटा विदेशी क्रिकेटर, अब नहीं होगी वापसी

श्रीलंका ने पहली पारी 3 विकेट पर 704 रन बनाकर घोषित की
श्रीलंका की ओर से पहली पारी में लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रबध जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने 174 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे. आयरलैंड की ओर से पहली पारी में बनाए गए 492 रन के जवाब में मेजबान टीम ने ओपनर निशन मधुशंका के 205 और टॉप ऑर्डर के बैटर कुसल मेंडिस के 245 रन दम पर 3 विकेट पर 704 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 115 रन बनाए जबकि पूर्व कप्तान एंजोलो मैथ्यूज 100 रन बनाकर नाबाद लौटे.

जयसूर्या प्लेयर ऑफ द मैच बने
मैच के पांचवें और आखिरी दिन की शुरुआत आयरलैंड ने 54 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. मेहमान टीम हैरी टेक्टर के 85 रन बनाने के बावजूद 202 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. प्रबध जयसूर्या ने इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए. जयसूर्या सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने अपने 7वें मैच में विकेटों की फिफ्टी पूरी की. उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट लिए. जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दो पारियों में कुल 385 रन बनाने वाले मेंडिस प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.

Tags: Angelo Mathews, Dimuth Karunaratne, Ireland, Kusal Mendis, Prabath Jayasuriya, Sri lanka

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*