Home » Cricket » Suryakumar Yadav Slams Maiden IPL Century Against Gujarat Titans Joins Sachin Tendulkar and Rohit Sharma In Elite List of Mumbai Indians Cricket World Cup News

Suryakumar Yadav Slams Maiden IPL Century Against Gujarat Titans Joins Sachin Tendulkar and Rohit Sharma In Elite List of Mumbai Indians Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव की पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पहला शतक जड़ दिया है. शुक्रवार, 12 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नाबाद 103 रनों की पारी खेली. अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की इलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

गुजरात के लिए राशिद खान ने हरफनमौला खेल दिखाया. उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लेने के बाद  32 गेंद में 10 छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन सूर्यकुमार यादव का शतक भारी पड़ गया. मुंबई इंडियंस ने 27 रन से इस मैच को जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेलने के लिए 11 चौके और 6 विशाल छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव ने 100 का आंकड़ा पारी की अंतिम गेंद पर छक्के के साथ छुआ. इस वक्त गेंदबाजी अल्जारी जोसेफ कर रहे थे.

IPL 2023 बना 5 खिलाड़ियों के लिए खतरा! टीम इंडिया के दरवाजे हो सकते हैं बंद, 1 ने तो अभी तक नहीं किया डेब्यू

पहले जोर से हंसे, फिर अनुष्का से बात करते-करते रोने लगे विराट कोहली, खुद किया खुलासा

इस शतक के साथ ही सूर्यकुमार यादव आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले मुंबई इंडियंस के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं. वह रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के बाद मुंबई इंडियंस के लिए शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए शतक जड़ने वाले क्रिकटरों की लिस्ट:

114* सनथ जयसूर्या बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई 2008
109* रोहित शर्मा बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता 2012
103* सूर्यकुमार यादव बनाम गुजरात टाइटन्स मुंबई 2023
100* सचिन तेंदुलकर बनाम कोच्चि टस्कर्स केरल मुंबई 2011
100* लेंडल सिमंस बनाम पंजाब किंग्स मोहाली 2014

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की खास बात रही है कि सभी नाबाद भी रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की इस पारी पर डगआउट से सचिन तेंदुलकर ने ताली बजाकर सराहना की.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma, Sachin tendulkar, Suryakumar Yadav



[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*