T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है जोकि इस साल अक्टूबर 2022 में खेला जाना है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है।

T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम की इंजरी लिस्ट में आधा दर्जन से ज्यादा नाम शामिल हो गए थे जिसमे जोस बटलर से लेकर ओपनर बल्लेबाज़ जेसन रॉय और ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन का नाम भी शामिल था। ऐसे में इंग्लैंड टीम की तरफ से वर्ल्ड कप का हिस्सा कौन कौन प्लेयर होंगे इसको लेकर काफी कशमकश थी, लेकिन अब इंग्लैंड ने T20 वर्ल्ड कप शुरू होने के 1 महीने पहले ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इंग्लैंड टीम का स्क्वायड का ऐलान कर दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा की थी। T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम की कमान जोस बटलर को सौंपी गई है। इसके साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो भी टीम में शामिल हो गए हैं।
जेसन रॉय और जोफ्रा आर्चर टीम से बहार (Jason Roy and Jofra Archer dropped for T20 World Cup 2022)
Table of Contents
इंग्लैंड टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वायड (Squad) का ऐलान कर दिया है जिसकी सबसे खास बात यह रही कि इसमें इंग्लैंड के दो बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली जिससे कि फैंस काफी निराश है।

इसमें सबसे पहला नाम है इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) का। धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को खराब फॉर्म के चलते टीम में जगह नहीं मिली है। कुछ समय से ‘England National Team’ और ‘दी 100 सीरीज’ में जेसन रॉय का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। 2021 में यूएई में हुए टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद जेसन रॉय ने 11 T20 मुकाबलों में से 206 रन बनाए हैं जो कि काफी निराशाजनक है। इसके साथ टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को भी जगह नहीं मिली है। चोट के कारण वह काफी समय से टीम से बाहर है। इंग्लैंड टीम T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही थी लेकिन जेसन रॉय और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के बिना काफी कमजोर नजर आ रही है।
बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी (Big Names Returned From Injuries)
इसके साथ-साथ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में इंग्लैंड के कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। जिसमें डेविड मिलान, क्रिस वोक्स, मार्क वुड जैसे खिलाड़ी शामिल है।

इसके साथ-साथ इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह पुष्टि भी की है कि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और मार्क वुड भी अब पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें भी वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में इनके अनुभव का फायदा टीम को टी-20 विश्व कप में काफी फायदेमंद साबित होगा। T20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड ने कई नए चेहरों को भी टीम में जगह दिया जिसमें फिल साल्ट का नाम भी शामिल है। दी हंड्रेड सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन किया गया है। उन्होंने 8 मैचों में 44.71 की औसत से 313 रन बनाए हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर है। इसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई हालिया सीरीज में डेविड मलान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते टीम में उनकी वापसी हुई है। इस साल इस खिलाड़ी ने टी-20 में 148 के स्ट्राइक रेट (Strike Rate) से रन बनाए हैं और द हंड्रेड सीरीज में भी 358 रन के साथ वह इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
जोस बटलर को टीम की कमान (Jos Buttler named as the new England Captain)
पहली बार कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के बाद उन्हें लिमिटेड ओवर का भी कप्तान बना दिया गया है। हालांकि बटलर चोट के कारण अगले महीने होने वाली पाकिस्तानी दौरे से बाहर हो गए हैं लेकिन उनकी जगह मोईन अली को इंग्लैंड टीम ने कप्तान घोषित कर दिया है जहां वे 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे। इंग्लैंड का यह मानना है कि बटलर पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच से पहले फिट हो जाएंगे और वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहेंगे। पिछले साल इंग्लैंड टीम का। वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक था जिसे भुला कर वह इस साल खिताब को जीतने का लक्ष्य रखेगी। इंग्लैंड टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अक्टूबर 2022 को पर्थ में खेला जाएगा।
T20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम (England T20 World Cup Squad):
जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रिजर्व लिस्ट (Reserve List): लियाम डॉसन, टाइमल मिल्स और रिचर्ड ग्लीसन
-Vimal Singh Rawat
Read More:
T20 World Cup 2022: जानिए पूरा शेड्यूल | Know the Complete Schedule, Groups, Teams, Time and Venue