Team India’s Holi Celebration | चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने जमकर खेली होली; विराट और शुभमन ने गाया गाना और…


holi-celebration-of-team-india-star-cricketers-virat-kohli-rohit-sharma-shubman-gill-video-went-viral

नई दिल्ली: देश में हर जगह होली (Holi 2023) बढ़ी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। हर कोई इस रंगों से भरे त्यौहार को मना रहा है। चाहे आम इंसान हो या कोई सेलेब्रिटी। हर कोई होली के रंग में रंग गया है। ऐसे में हमारी भारतीय टीम कहा पीछे रहने वाली है। भारतीय टीम (Team India) ने अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले जमकर होली खेली है। 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी जमकर होली खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो भारतीय टीम की बस का है।  इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी होली के गीतों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सब पर गुलाल उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल के अलावा रोहित शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होली की तस्वीरें शेयर की है। इनमें मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को देखा जा सकता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *