Cricket World Cup News
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है. जीत के नायक यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने विशाल लक्ष्य के सामने एक छोर संभाले रखा और बल्ले से 36 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए. इसके साथ ही यशस्वी ने आईपीएल के इतिहास में 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाएं हाथ के इस बैटर ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अपने 600 रन पूरे कर लिए हैं. वो इस सीजन ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय हैं. इस प्रदर्शन के दम पर यशस्वी आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
अनकैप्ड खिलाड़ी वो प्लेयर होता है जो अपने देश के लिए राष्ट्रीय टीम में डेब्त्यू नहीं कर पाया होता है. यशस्वी जायसवाल भी अबतक भारत की टीम में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ऐसे में इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वो टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए मजबूती से दरवाजा खटखटा रहे हैं. यशस्वी ने इस आईपीएल सीजन अपने 14 मैचों में 48 की औसत और 163 की स्ट्राइकरेट से 625 रन बनाए. उनके बैट से पांच अर्धशतक और एक शतक भी आया.
इसके साथ ही यशस्वी ने आईपीएल के इतिहास में 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. डेढ़ दशक पहले ऑस्ट्रेलया के शेन मार्श ने एक सीजन में 616 रन बनाए थे. मार्श 2008 के आईपीएल के दौरान अनकैप्ड प्लेयर थे. आज 50 रन की पारी के दम पर यशस्वी ने इस सीजन अपने 625 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने मार्श का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 15 साल तक मार्श का यह रिकॉर्ड आईपीएल में अजेय रहा, जिसे भारत के 21 साल के युवा लड़के ने तोड़ दिया है.
एक सीजन में सर्वाधिक स्ट्राइकरेट
आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक स्ट्राइकरेट की बात की जाए तो इस मामले में यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर आ गए हैं. क्रिस गेल 183.13 की स्ट्राइकरेट से पहले स्थान पर हैं. साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत हैं जिन्होंने साल 2018 के आईपीएल सीजन में 173.6 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए, साल 2016 में आरसीबी के लिए 168.8 की स्ट्राइकरेट से रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी का नंबर आता है.
.
Tags: IPL 2023, PBKS vs RR, Rajasthan Royals, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : May 20, 2023, 06:00 IST