[ad_1]
हाइलाइट्स
आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस के कोच हैं
मुरली कार्तिक आईपीएल में कॉमेंट्री कर रहे हैं
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) आज यानी शनिवार (29 अप्रैल) को 44 साल के हो गए. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में गुजरात और कोलकाता के (KKR v GT) बीच खेले गए मुकाबले में नेहरा मस्ती के मूड में नजर आए. जब मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल ने कोलकाता के मिडिल ऑर्डर को तहस नहस करते हुए 179 रन पर रोका तब, नेहरा कैमरे की ओर इशारा करते हुए थम्सअप करते हुए नजर आए. नेहरा ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर सराहना की. इस बीच भारत के पूर्व पेसर नेहरा का एक वीडियो फुटेज आईपीएल ब्रॉडकास्टर ने टीवी पर दिखाया, जिसे देखकर खुद नेहरा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
दरअसल, कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला बारिश की वजह से तय समय से देरी से शुरू हुआ. ऐसे में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को हंसी मजाक का समय मिल गया. सोशल मीडिया पर वीडियो जो वायरल हो रहा है उसमें मैच से पहले आशीष नेहरा और प्रजेंटर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) पिच के आसपास बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान नेहरा अचानक पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक को टांगों के बीच में लात मारते हैं. कार्तिक दर्द से कराहते हुए नीचे गिर जाते हैं. हालांकि बाद में नेहरा ने हाथ पकड़कर कार्तिक को उठाया. कार्तिक भी उठने के बाद नेहरा के साथ वही हरकत करते हैं लेकिन नेहरा बच जाते हैं. मुरली कार्तिक से जब कॉमेंट्री बॉक्स में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बताने लायक नहीं है.
यह भी पढ़ें:केन विलियम्सन की जगह उतरा… लगातार दूसरा शतक ठोका, वर्ल्ड कप से पहले विरोधियों को चेताया
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 29, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashish nehra, Gujarat Titans, IPL 2023, Kolkata Knight Riders
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 22:16 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply