babr azam aleem dar

[ad_1]

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान-न्‍यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा था दूसरा वनडे
6 मिनट तक रुका रहा मैच, थर्ड अंपायर को भी मैदान में आना पड़ा

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के दरम्‍यान 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रावलपिंडी स्‍टेडियम में खेला गया. पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहला ओवर फेंका ही गया था कि अंपायर्स ने अचानक मैच रोक दिया. थर्ड अंपायर और ग्राउंड्समैन भी फौरन मैदान में पहुंच गए. कुछ देर के लिए दर्शकों की समझ में ही नहीं आया कि माजरा क्‍या है.

न्यूजीलैंड के बैटर जब एक ओवर खेल चुके तो अंपायर को अहसास हुआ कि 30 यार्ड सर्कल जहां पर होना चाहिए उससे ज्‍यादा बड़ा है. मतलब गलत सर्कल के साथ पहला ओवर फेंका गया. इंटरनेशनल मुकाबले में इतनी बड़ी चूक का पता चलते ही तत्‍काल मैच रोक दिया गया. थर्ड अंपायर मैदान पर फीता लेकर आए और 30 यार्ड मापकर मार्क किया. अंपायर अलीम डार भी कदमों से दूरी नापकर इसे सही कराते दिखे. इस दौरान कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्‍तान के सभी खिलाड़ी अंपायर के आस-पास ही थे. इस वजह से मैच करीब पूरे छह मिनट तक रुका रहा. इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान की खूब लानत-मलानत हुई.

Tags: Babar Azam, PAK vs NZ, Pakistan cricket, Pcb



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *