[ad_1]
हाइलाइट्स
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा था दूसरा वनडे
6 मिनट तक रुका रहा मैच, थर्ड अंपायर को भी मैदान में आना पड़ा
नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दरम्यान 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रावलपिंडी स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहला ओवर फेंका ही गया था कि अंपायर्स ने अचानक मैच रोक दिया. थर्ड अंपायर और ग्राउंड्समैन भी फौरन मैदान में पहुंच गए. कुछ देर के लिए दर्शकों की समझ में ही नहीं आया कि माजरा क्या है.
न्यूजीलैंड के बैटर जब एक ओवर खेल चुके तो अंपायर को अहसास हुआ कि 30 यार्ड सर्कल जहां पर होना चाहिए उससे ज्यादा बड़ा है. मतलब गलत सर्कल के साथ पहला ओवर फेंका गया. इंटरनेशनल मुकाबले में इतनी बड़ी चूक का पता चलते ही तत्काल मैच रोक दिया गया. थर्ड अंपायर मैदान पर फीता लेकर आए और 30 यार्ड मापकर मार्क किया. अंपायर अलीम डार भी कदमों से दूरी नापकर इसे सही कराते दिखे. इस दौरान कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी अंपायर के आस-पास ही थे. इस वजह से मैच करीब पूरे छह मिनट तक रुका रहा. इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब लानत-मलानत हुई.
Delete kr diya video but koi na main yha comment kr deta hu pic.twitter.com/99op3djjkV
— (@Zemo6_ICTIAN) April 29, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, PAK vs NZ, Pakistan cricket, Pcb
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 10:58 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply