[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली और गौतम गंभीर विवाद में अब हरभजन सिंह की भी एंट्री हो गई है. भज्जी पेश मामले में अपना पक्ष रखते-रखते श्रीसंत के साथ उनके विवाद को भी घसीट लाए. सोमवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच के दौरान 10 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट और गंभीर के बीच मैदान पर झगड़ा देखने को मिला. इस प्रकरण ने अब काफी तूल भी पकड़ लिया है. बीसीसीआई ने भी इन दोनों दिग्गजों की 100 प्रतिशत मैच फीस बतौर जुर्माना काट दी है.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने मंगलवार सुबह विराट-गंभीर प्रकरण को लेकर 10 मिनट का एक वीडियो शेयर किया. इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी. लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सीनियर बैटर विराट कोहली के बीच विवाद को क्रिकेट के लिए अनुचित करार देते हुए भज्जी ने माना कि श्रीसंत को थप्पड़ मारकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की थी.
हरभजन सिंह ने कहा, “आप वीडियो में देख सकते हैं कि विराट ने गंभीर से हाथ मिलाने के बाद उठाके सा मारा. अब किसने मारा यह वीडियो में आप देख लीजिए. फिर नवीन ने विराट से हाथ मिलाकर तो उसने हाथ छोड़ा नहीं. दोनों के बीच कुछ वहां बातचीत हुई. वार्तालाप हुई जो हमें नहीं पता. इतनी बातचीत बड़ी तो दोनों लड़ने के लिए आए.”
हरभजन सिंह ने कहां, “ये जो किस्सा हुआ है मैं ऐसी ही चीज को 2008 में जीया हूं. श्रीसंत के साथ मेरी लड़ाई हो गई थी. मैं 15 साल बाद उस चीज को लेकर अभी भी शर्मिंदा हूं. ये व्यवहार ठीक नहीं है. उस समय मैं सोचता था कि जो हो गया सब ठीक है…मैं जो कर रहा हूं सही कर रहा हूं. जो मैंने किया वो गलत था.”
”आज विराट कोहली को देखिए. आप बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. आप लीजेंड हो. आपको किसी के साथ भिड़ना ही नहीं चाहिए. आपको क्या जरूरत है. वो ऐसे जज्बाती और जुजूनी खिलाड़ी हैं कि उन्हें लगा कि मैं गेम में हूं. गौतम और विराट मेरे छोटे भाई हैं. मैं दोनों से यह आजादी लेकर यह बात कह रहा हूं कि इन चीजों का कोई फायदा नहीं है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, Harbhajan singh, IPL 2023, S Sreesanth, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 14:19 IST
[ad_2]
Source link