[ad_1]
हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक ठोके थे
नई दिल्ली. लगातार दूसरा मैच और मुंबई इंडियंस ने 200 प्लस स्कोर का पीछा कर जीत दर्ज की. इस बार भी जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंद में 66 रन की पारी खेली. उनके अलावा ईशान किशन ने भी 41 गेंद में 75 रन ठोके थे. ईशान और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई. इसी पार्टनरशिप के दम पर मुंबई ने 7 गेंद रहते 215 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, मैच के बाद ईशान किशन अपने पार्टनर सूर्यकुमार यादव से निराश दिखे. उन्होंने खुद इसकी वजह भी बताई.
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के बाद आईपीएल के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ईशान ने अपनी निराशा की वजह बताई. ईशान किशन ने कहा, “आपने (सूर्यकुमार) स्ट्रैटेजिक टाइम आउट से पहले शायद सैम करेन के एक ओवर में चौके-छक्कों की बरसात कर दी थी. तब मैं यही सोच रहा था कि जिस दिन मैं अच्छी पारी खेलता हूं, उसी दिन आपका बल्ला भी चलता है और सारा क्रेडिट आप ले जाते हैं. मेरी कोई बात ही नहीं करता है.” हालांकि, ईशान ने ये बात मजाक में कही. साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बैटिंग की जमकर तारीफ की.
Explosive partnership 🔥
3️⃣6️⃣0️⃣ show 💥
Shining bright in presence of lucky charm father 😃Presenting Magical Mohali tales with @ishankishan51 & @surya_14kumar 👌🏻👌🏻
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #PBKSvMI | @mipaltan https://t.co/Y24cYFIoCd pic.twitter.com/syvYwOsS6w
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Ishan kishan, Mumbai indians, Punjab Kings, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 15:07 IST
[ad_2]
Source link