[ad_1]
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग के लगातार दूसरे सीजन में कमाल किया है. आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया. हार्दिक की अगुआई वाली गुजरात की यह 8 मैचों में छठी जीत है और टीम प्वाइंट टेबल में 12 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि मैच के दौरान पंड्या अपनी एक हरकत के कारण विवाद में आ गए. मैच में केकेआर ने पहले खेलते 7 विकेट पर 179 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया था. रहमानुल्लाह गुरबज ने 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जवाब में टाइटंस ने लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर हासिल कर लिया. विजय शंकर 51 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल ने भी 49 रन की शानदार पारी खेली.
अफगानिस्तान रहमानुल्लाह गुरबज आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को हिस्सा थे. बाद में वे केकेआर में चले गए थे. मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह पारी के 13वें ओवर का मामला है. हार्दिक पंड्या ही गेंदबाजी कर रहे थे. पहली गेंद पर गुरबज ने छक्का भी जड़ा था. इसके बाद वे नॉन स्ट्राइकर एंड पर पंड्या को पकड़कर कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद रनअप पर लौटते हुए पंड्या उन पर गुस्सा होते हुए उंगली से इशारा करते हुए दिखाई देर रहे हैं. वे अंपायर से भी कुछ कहना चाह रहे हैं.
— CricDekho (@Hanji_CricDekho) April 29, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IPL, IPL 2022
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 07:09 IST
[ad_2]
Source link