[ad_1]
नई दिल्ली. गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच सोमवार रात हुए मुकाबले के दोरान झगड़े की हर कोई बात कर रहा है लेकिन यह विवाद कहां से शुरू हुआ यह शायद ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे. वायरल हो हरे वीडियो में विराट कोहली और अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक के बीच हैंड-शेक के दौरान झगड़े को इसकी वजह माना जा रहा है लेकिन कहानी में एक पेच और भी है. नवीन उल हक ने विराट से पंगा लेने की जुर्रत फिजूल में ही नहीं की. इसके पीछे भी एक और कहानी है जो मैच खत्म होने से करीब 15 मिनट पहले शुरू होती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2023 में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्हीं के घर पर हाई स्कोरिंग मैच में शिकस्त देने के बाद मैदान में उतरी थी. हिसाब बराबर करते हुए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने लखनऊ को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 18 रन से शिकस्त दी.
मैच के दौरान 127 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ की टीम की हालत भी पतली हो गई थी. 78 रन पर ही लखनऊ ने अपने आठ विकेट गंवा दिए थे. चोट के चलते कप्तान केएल राहुल ओपनिंग करने नहीं आ सके. नंबर-10 पर बैटिंग के लिए नवीन उल हक 13(13)आए. उनके साथ दूसरे छोर पर अमित मिश्रा 19(30) मौजूद थे. दोनों अच्छे से गेम को आगे ले जा रहे थे. नौवें वें विकेट के लिए अमित मिश्रा और नवीन के बीच 26 रन की साझेदारी बनी.
#ViratKohli This is the moment when whole fight started between Virat Kohli and LSG Gautam Gambhir
Amit Mishra
Naveen ul haq#LSGvsRCB pic.twitter.com/hkId1J33vY— Mehulsinh Vaghela (@LoneWarrior1109) May 1, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit mishra, Gautam gambhir, Indian premier league, IPL 2023, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 09:10 IST
[ad_2]
Source link