Home » Cricket » Virat Kohli after ugly fight with Gautam Gambhir showed different nature won hearts on 4 occasions greatly no one understood the game Cricket World Cup News

Virat Kohli after ugly fight with Gautam Gambhir showed different nature won hearts on 4 occasions greatly no one understood the game Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में 1 मई का दिन फैन्स को बरसों-बरस याद रहेगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से मात दी. मैच के दौरान विराट कोहली और लखनऊ के अफगानी पेसर नवीन उल हक के बीच कहासुनी हुई. मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान भी नवीन और विराट के बीच बहस देखी गई. विराट और नवीन के बीच शुरू हुई इस बहस में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर भी शामिल हो गए. मैच के बाद गौतम और विराट को बीच काफी झगड़ा हुआ, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस झगड़े की पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर आलोचना की. यहां तक कि कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने तो विराट और गंभीर को बैन करने तक की मांग बीसीसीआई से कर डाली.

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़ा हुए तकरीबन 10 दिन ही हुए हैं, लेकिन विराट कोहली ने मैच के दिन से फैन्स को अपना बनाना शुरू कर दिया है. मैच के दिन गौतम गंभीर से झगड़े के बाद लखनऊ में फैन को गले लगाकर पहली बार विराट ने अपना एक अलग ही रूप दिखाया. मैच के दौरान पहले नवीन उल हक और फिर गौतम गंभीर से झगड़े के बाद विराट कोहली काफी गुस्से में थे, लेकिन उन्होंने अपना गुस्सा फैन पर जाहिर नहीं होने दिया. जब फैन सिक्योरिटी तोड़कर उनसे मिलने मैदान पर आया तो विराट कोहली ने इस फैन को गले से लगा लिया.

IPL 2023: प्लेऑफ की दौड़ में सभी 10 टीमें दावेदार, 16 अंक लेकर भी गुजरात की जगह नहीं पक्की, जानें पूरा समीकरण

सुरेश रैना ने धोनी के रिटायमेंट पर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘वो तो बोल रहे हैं कि मैं ट्रॉफी जीतकर…’

इतने बड़े झगड़े के बाद विराट कोहली के इस तरह के व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद तीन और ऐसे मौके आए, जब विराट कोहली ने फैन्स को अपना स्वभाव का दीवाना बना दिया. गौतम गंभीर से हुए झगड़े के बाद लग रहा था कि यह मामला आसानी से थमने वाला नहीं हैं और विराट कोहली इसे भूलने वाले भी नहीं हैं, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने सभी को गलत साबित करते हुए अपना एक अलग ही गुड ब्वॉय वाला रूप दिखाया.

Tags: Gautam gambhir, IPL 2023, Sachin tendulkar, Sourav Ganguly, Virat Kohli



[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*