[ad_1]
नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान पहले अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक और फिर गौतम गंभीर के साथ झगड़े के बाद विराट कोहली सुर्खियों में छाए हुए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना अगला मैच शनिवार, 6 मई को दिल्ली में खेलना है. इस मैच से पहले विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली आ गए हैं. विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इस बात की जानकारी फैन्स को दे दी है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दिल्ली आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल किसी मंदिर में नजर आ रहा है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मंदिर जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- इन दोनों की आखिर कौन सी मन्नत अधूरी रह गई है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है- सेंचुरी लोडिंग… फैन्स और भी कई मजेदार कमेंट इस वीडियो पर कर रहे हैं.
यह वीडियो दिल्ली का है या लखनऊ का या कहीं और का. इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं है. मंदिर में दर्शन करते हुए विराट कोहली ने धोनी और शॉल पहनी हुई है तो वहीं अनुष्का शर्मा साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. साड़ी के ऊपर अनुष्का ने भी गुलाबी रंग का एक हल्का सा शॉल पहना हुआ है. विराट और अनुष्का ने गले में फूलों की माला भी पहनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Gautam gambhir, IPL 2023, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 17:42 IST
[ad_2]
Source link