Home » Cricket » Virat kohli makes fun of zaheer khan touches belly in ground during rcb vs kkr match ipl video viral

Virat kohli makes fun of zaheer khan touches belly in ground during rcb vs kkr match ipl video viral

[ad_1]

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने लिए जहीर खान के मजे
चीकू ने मैदान पर की कॉमेडी हरकत

नई दिल्ली. आईपीएल का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी.  केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम को जिताने में नाकामयाब रहे. मैच से पहले एक मजेदार घटना देखने को मिली, जब विराट कोहली भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की तोंद पर हंसते नजर आए.

दरअसल, मैच से पहले विराट कोहली और जहीर खान एक दूसरे से मैदान पर मिले. उस दौरान रॉबिन उथप्पा भी उनके साथ मौजूद थे. विराट ने काफी दिनों बाद जहीर खान से मिलते हुए उन्हें गले लगाया और हैंडशेक किया. हैंडशेक के बाद उन्होंने जहीर खान के पेट पर हाथ रखते हुए उनकी तोंद चेक कर खिल्ली उड़ाई. जहीर खान भी इस दौरान हंसते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

अर्जुन का एक सफल ऑलराउंडर न बनना क्रिकेट के लिए नुकसान, योगराज सिंह ने सचिन के बेटे को लेकर क्यों कहा ऐसा?

Tags: IPL 2023, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli, Zaheer Khan



[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*