[ad_1]
हाइलाइट्स
विराट कोहली ने लिए जहीर खान के मजे
चीकू ने मैदान पर की कॉमेडी हरकत
नई दिल्ली. आईपीएल का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम को जिताने में नाकामयाब रहे. मैच से पहले एक मजेदार घटना देखने को मिली, जब विराट कोहली भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की तोंद पर हंसते नजर आए.
दरअसल, मैच से पहले विराट कोहली और जहीर खान एक दूसरे से मैदान पर मिले. उस दौरान रॉबिन उथप्पा भी उनके साथ मौजूद थे. विराट ने काफी दिनों बाद जहीर खान से मिलते हुए उन्हें गले लगाया और हैंडशेक किया. हैंडशेक के बाद उन्होंने जहीर खान के पेट पर हाथ रखते हुए उनकी तोंद चेक कर खिल्ली उड़ाई. जहीर खान भी इस दौरान हंसते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
— Cricbaaz (@cricbaaz21) April 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli, Zaheer Khan
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 13:31 IST
[ad_2]
Source link