Home » Cricket » Virat Kohli Record: एक शतक… रिकॉर्ड के शिखर पर विराट, 1490 दिन का सूखा खत्म, रोहित-राहुल सब छूटे पीछे Cricket World Cup News

Virat Kohli Record: एक शतक… रिकॉर्ड के शिखर पर विराट, 1490 दिन का सूखा खत्म, रोहित-राहुल सब छूटे पीछे Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने 4 साल बाद आईपीएल में शतक जमाया
कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंद में सेंचुरी जमाई

नई दिल्ली. 1490 दिन… जी हां, इतने वक्त बाद फैंस की मुराद पूरी हुई और विराट कोहली ने आईपीएल में शतक जमाया. वो भी तब, जब टीम को सबसे ज्यादा इसकी जरूरत थी, प्लेऑफ का टिकट दांव पर लगा था. विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 63 गेंद में 100 रन की पारी खेली. इससे बड़ी बात ये रही कि उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स ने मुकाबला 8 विकेट से जीता और अब प्लेऑफ से एक जीत दूर है. कोहली ने 2019 के बाद आईपीएल में शतक लगाया है. इस सेंचुरी के साथ उन्होंने 4 साल का सूखा तो खत्म किया ही साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए हेनरिक क्लासेन के शतक की मदद से 5 पर 186 रन बनाए थे. हाई प्रेशर मैच में इतने बड़े स्कोर का पीछा करना आसान नहीं रहता. लेकिन, विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने इस टारगेट को इतनी आसानी से हासिल कर लिया कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ. दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 172 रन की साझेदारी की. इसके बाद जीत महज औपचारिता भर ही थी, जिसे ग्लेन मैक्सवेल और माइकल ब्रेसवेल ने पूरा कर दिया. कोहली ने अपने इस शतक और रिकॉर्ड पार्टनरशिप के जरिए कई बड़े मुकाम हासिल किए.

SRH-RCB मैच में हेनरिक क्लासेन के बाद विराट कोहली ने भी शतक ठोका था. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब मैच खेल रही दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शतक ठोका. इससे पहले, एक ही पारी में दो शतक का रिकॉर्ड जरूर बना है. कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ एक ही पारी में सैकड़ा जमाया था. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने 2019 में आरसीबी के खिलाफ शतक जमाया था.

विराट कोहली का IPL में ये छठा शतक है. इस तरह उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. गेल की भी 6 सेंचुरी हैं.

विराट कोहली का टी20 में ओवरऑल ये 7वां शतक है, जो किसी भी भारतीय द्वारा सबसे अधिक है. उन्होंने केएल राहुल और रोहित शर्मा (6-6 शतक) को पीछे छोड़ा है.

कोहली एक टीम के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने सभी 6 सेंचुरी आरसीबी के लिए जमाई है.इस तरह उन्होंने क्रिस गेल (5- आरसीबी) और जॉस बटलर (5- राजस्थान रॉयल्स) को पीछे छोड़ा.

इस आईपीएल में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी के बीच 872 रन की साझेदारी हो चुकी है, जो आईपीएल के एक सीजन में किसी सलामी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है. किसी एक सीजन में सबसे अधिक रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी विराट के नाम ही है. उन्होंने 2016 में एबी डिविलियर्स के साथ 939 रन जोड़े थे.

कोहली ने अपना शतक सिक्स के साथ पूरा किया. वह आईपीएल में पहले बल्लेबाज हैं, जिसने 3 बार छक्का उड़ाकर सेंचुरी जमाई है.

Tags: Chris gayle, Faf du Plessis, IPL 2023, RCB vs SRH, Rohit sharma, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*