Andrew Flintoff

[ad_1]

हाइलाइट्स

आधी रात को गायब हो गया था खिलाड़ी
होटल स्‍टाफ को चलाना पड़ा सर्च अभियान

नई दिल्‍ली. 2007 का वनडे वर्ल्‍ड कप कैरीबियाई देशों में खेला गया था. अपनी मस्ती के लिए यहां का क्रिकेट, जीवन और प्रशंसक खासे चर्चित हैं. यह वाकया जुड़ा है 2005 में एशेज के हीरो रहे इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ. सेंट लूसिया में इंग्लैंड अपना पहला मैच गंवा चुका था. फ्लिंटॉफ इससे खासे परेशान थे. ऑलराउंडर को यह बात इतनी सता रही थी कि उसने अपना दर्द हल्का करने के लिए शराब पीने का मन बनाया.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने टीम के कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ होटल में शराब पीनी शुरू की. बाकी सब तो कुछ देर बाद ठहर गए, लेकिन फ्लिंटॉफ ने रुकने का नाम ही नहीं लिया. वह कई घंटों तक शराब पीते रहे. एंड्रयू फ्लिंटॉफ नशे में इतना धुत हो गए कि उनका अपने शरीर पर ही नियंत्रण नहीं रहा. रात तकरीबन डेढ़ बजे ऐसी ही हालत में वह निकल गए समंदर के किनारे. वहां पहुंचते ही फ्लिंटॉफ को एक पतली नाव दिखी तो वह उसे खोलकर उसमें सवार हो गए.

‘…तो शायद डूब जाता’
फ्लिंटॉफ का शरीर तो उनका साथ दे नहीं रहा था, दिमाग भी उनके काबू में नहीं था. नाव में ना तो चप्पू और न ही फ्लिंटॉफ को तैरना आता था, बावजूद इसके वह उसमे सवार हो गए. आखिरकार ऑलराउंडर की तलाश में निकले होटल के स्टाफ ने उन्हें बचा लिया.

बाबर आजम पर अब जिगरी यार ने साधा निशाना, कहा-कप्‍तान के फैसले से खुश नहीं हूं…सालों से कर रहा बर्दाश्‍त…

एक इंटरव्यू में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इस घटना के बारे में बताया कि नाव में सवार होने के बाद उन्हें कुछ याद नहीं है. लेकिन अगर होटल का स्टाफ नहीं आता तो शायद वह समंदर में डूबकर मर गए होते. अगले दिन जब फ्लिंटॉफ की आंखें खुलीं तो वह अपने बिस्तर पर गीले कपड़ों में थे. पैरों में रेत लगी थी. उनके जगने के बाद कोच पहुंचे और उन्हें अपने कमरे में बुलाकर खूब लताड़ लगाई.

Tags: Cricket news, Cricket world cup, England cricket team

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *