vijay shankar GT

[ad_1]

हाइलाइट्स

गुजरात टाइटंस का बैटर बेहतरीन फॉर्म में है
कोलकाता के गेंदबाजों के खोल दिए धागे

नई दिल्‍ली. गुजरात टाइटंस के बैटर विजय शंकर ने शनिवार को कोलकाता नाइटस राइडर्स के खिलाफ तूफानी बैटिंग की. उन्‍होंने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन कूटे. विजय शंकर ने 24 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्‍के शामिल थे. गुजरात ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता.कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में भी विजय ने 4 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से 24 गेंद में 63 रन ठोक दिए थे. हालांकि, उस मैच में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्‍के जड़ केकेआर को मैच जिताने के साथ महफ‍िल भी लूट ली थी.

विजय शंकर 2019 वनडे वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया का हिस्‍सा थे. पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में उन्‍हें मैदान में उतरने का मौका मिला. विजय शंकर ने बैटिंग में तो सिर्फ 15 रन का योगदान दिया, लेकिन पाकिस्‍तान के 2 अहम विकेट जरूर चटकाए. वर्ल्‍ड कप में उन्‍हें तीन मैच खेलने का मौका मिला था. विजय शंकर ने करीब चार साल पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इस साल वनडे वर्ल्‍ड कप भारत में होना है. विजय शंकर की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फैंस इस 3 डी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

सेलेक्‍शन पर हुआ था भयंकर बवाल
विजय शंकर को वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए लगातार ट्रोल किया जाता रहा है. दरअसल, अंबाती रायडू 2019 वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए मजबूत दावेदार थे. हालांकि, उनकी जगह विजय को टीम में चुना गया.

17 गेंदों में ठोके 70 रन, कीवी बैटर ने बाबर आजम को पछाड़ा, भारत में रहकर पाकिस्‍तान से लिया बदला!

चीफ सेलेक्‍टर एमएसके प्रसाद ने अपने इस फैसले पर कहा था कि विजय शंकर टीम को 3डी ऑप्शन (बैटिंग, बॉलिंग व फील्डिंग) उपलब्‍ध कराएंगे. चयन ना होने से नाराज अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. साथ ही ट्वीट किया, मैंने 3डी चश्मे का पेयर ऑर्डर किया है वर्ल्ड कप देखने के लिए. हालांकि, बाद में रायडू ने संन्‍यास का फैसला वापस ले लिया. केकेआर के खिलाफ विजय शंकर की तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी उनका सपोर्ट किया. शास्त्री ने कहा, विजय को वर्ल्ड कप के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि उनके पास खास तरह का टैलेंट था. विजय शंकर इंजरी से गुजरने के बावजूद मजबूत होकर लौटे हैं. वह गेंद के क्लीन स्ट्राइकर हैं.

Kolkata Knight Riders ने जिसे छोड़ा, उसी ने नीतीश के गेंदबाजों को तोड़ा, गिड़गिड़ाई टीम…प्‍लीज ऐसा ना करो, हमें…

‘अभी सिर्फ आईपीएल पर फोकस’
कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद जब विजय शंकर से टीम इंडिया में वापसी की बाबत सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा, ये चीज मेरे लिए बहुत दूर है. मैं अभी इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं. मेरा पूरा फोकस सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिए मैच जीतने पर है. इससे मुझे संतुष्टि मिलती है. मुझे आगे को लेकर कोई उम्मीद नहीं है, बस इस समय का आनंद ले रहा हूं.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Vijay shankar, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *