WPL 2023, DC vs UPW | आज WPL 2023 में DC vs UPW, जानिए मैच का शेड्यूल और दोनों टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम


WPL 2023, DC vs UPW

Women’s Premier League 2023 (WPL 2013) के ताज़ा सीज़न का पांचवां मैच आज शाम 7.30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच (DC vs UPW WPL 2023) होगा। यह मैच डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा। 

गौरतलब है कि दोनों ही टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं और दोनों ही टीम ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है। आज दोनों का इस सीजन का यह दूसरा मैच होगा। लेकिन, किसी एक की शिकस्त तो होनी ही है।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप पर होगी।

यह भी पढ़ें

आइए जानें दोनों टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम

DC टीम (Delhi Capitals)

जेमिमा रॉड्रिग्ज, मेग लैनिंग, मारिजान कैप, स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा,राधा यादव, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, शिखा पांडे, तितास साधु, ,जासिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन और अपर्णा मोंडल.

UPW टीम (UP Warriorz)

एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्राथ, पारशवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, सोप्पाधंडी यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, लॉरेन बेल, अंजलि सरवानी, लक्ष्मी यादव।

विनय कुमार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *