WPL 2023, RCB | लगातार तीसरी हार के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हो रही RCB की कप्तान, यूजर्स ने कहा- ‘कहीं रिटायरमेंट न ले लें…’


wpl-2023-rcb-vs-gg-do-not-retire-anywhere-after-this-wpl-season-smriti-mandhana-troll

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WOL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का खाता अभी तक खुला नहीं है। इस लीग में आरसीबी को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को आरसीबी और गुजरात जाइंट्स (RCB vs GG) के बीच मैच खेला गया। यह मैच गुजरात ने 11 रनों से जीतकर  इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर दी। वहीं, आरसीबी को मिली तीसरी हार के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर उबाल आ गया है। 

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया (Social Media) पर आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (RCB Captain Smriti Mandhana Memes) ट्रेंड करने लगीं। स्मृति के लिए महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन अभी तक कुछ खास अच्छा रहा नहीं। उनकी कप्तानी में आरसीबी अभी तक एक भी मैच जीत नहीं पाई। जिसके बाद अब ट्विटर पर लोग स्मृति को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। कई लोग ट्वीट करते हुए स्मृति के बारे में बातें कर रहे हैं। 

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा ‘मुझे क्वीन स्मृति के लिए बहुत बुरा लग रहा है। वो इससे अच्छी टीम के योग्य हैं और वो टीम है मुंबई इंडियंस।’ वही दूसरे यूजर ने लिखा ‘मैंने आज तक स्मृति की एक भी उदास तस्वीर नहीं देखी है और वो हर परिस्थिति में हस्ती रही हैं, लेकिन अब मुस्कुराना भूल गई हैं।’

एक यूजर ने तो स्मृति के रिटायरमेंट के बारे में भी चर्चा करना शुरू कर दिया। यूजर ने लिखा ‘मैं चिंतित हूँ, स्मृति मंधाना कही इस WPL सीजन के बाद रिटायरमेंट न ले लें।’ एक यूजर ने तो ये तक कह दिया की ‘स्मृति को समझ आ रहा होगा कि, कितना दर्द भरा है ‘हारसीबी’ की कप्तानी करना’ तीन मैच तीनों मैच हारे और अब अंक तालिका में आखिरी नंबर पर पहुंच गए।’   





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *