WPL 2023, UPW vs RCB | आज शाम WPL 2023 में UPW vs RCB, जानिए किसका पलड़ा है भारी


WPL 2023, UPW vs RCB

आज शाम WPL 2023 में सीज़न का 13वां मुकाबला होगा। DY Patil Stadium में UP Warriorz और Royal Challengers Bangalore का आमना-सामना (UPW vs RCB) होगा।

गौरतलब है कि इस ताज़ा सीजन में UPW की टीम ने अब तक खेले 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ 4 प्वाइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। जबकि, RCB को अब तक खेले सभी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। और, RCB प्वाइंट्स टेबल में 0 पॉइंट के साथ सबसे नीचे 5वें पोजिशन पर है।

मैच शाम 7.30 बजे आरंभ होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर होगी।

यह भी पढ़ें

यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz Team)

दीप्ति शर्मा, सोफी एकलेस्टन, ताहिला मैक्‍ग्रा, देविका वैद्य, शबनम इस्‍माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, अंजलि शर्वनी, राजेश्‍वरी गायकवाड़, श्‍वेता सहरावत, किरन नवगिरा, लॉरेन बेल, पार्शवी चोपड़ा, एस यशसरी, लक्ष्‍मी यादव, सिमरन शेख।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (Royal Challengers Bangalore Team)

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट, सहाना पवार।

विनय कुमार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *