Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून से ओवल में टकराएंगी
टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने उतरेगी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) खेलने को तैयार है. टीम इंडिया इस बार चैंपियन बनने को कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के टीमें 7 जून से ओवल में फाइनल में भिड़ेंगी. इस बहु प्रतिक्षित मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान किया है. भारत ने टीम इंडिया के लिए मैनेजर की नियुक्ति की है जिसका सक्सेस रेट सौ फीसदी है.
बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए अनिल पटेल को टीम इंडिया का मैनेजर नियुक्त किया है. अनिल पटेल (Anil Patel) गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव हैं. वह पहले भी टीम इंडिया के मैनेजर रह चुके हैं. साल 2017, 2018 और 2019 में पटेल भारतीय टीम के मैनेजर रहे हैं. अनिल पटेल के मैनेजर पद पर रहते टीम इंडिया ने 9 सीरीज खेले और सभी में भारतीय टीम इंडिया ने बाजी मारी. यानी पटेल का सक्सेस रेट 100 फीसदी है.
भारत ने 10 टेस्ट जीते
टीम इंडिया में शामिल सभी खिलाड़ी 29 मई तक इंग्लैंड पहुंच जाएंगे. इस समय भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. भारत ने 18 मैच खेलने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. टीम इंडिया ने इस दौरान 10 टेस्ट जीते. 5 में उसे हार मिली वहीं 3 टेस्ट ड्रॉ रहे. भारतीय टीम को पिछली बार फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. इस बार टीम इंडिया पुरानी गलतियों को नहीं दोहरा चाहेगी.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड:
विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
.
Tags: India vs Australia, Rohit sharma, WTC Final
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 16:42 IST
[ad_2]
Source link