Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद के खिलाफ की गेंदबाजी.
केकेआर ने हैदराबाद को 172 रन का टारगेट दिया है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले इंजरी से जूझती नजर आ रही है. टेस्ट के लिहाज से श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह गंभीर चोटों के चलते फाइनल का हिस्सा नहीं हैं. इस बीच फाइनल टीम में शामिल कुछ प्लेयर्स ने आईपीएल के दौरान भारतीय टीम की सांसे बढ़ा रखी हैं. जिसमें तेज गेंदबाजी करने वाले शानदार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी नाम शामिल है. पिछले कुछ मुकाबलों में शार्दुल चोट के चलते केकेआर का हिस्सा नहीं थे.
शार्दुल ठाकुर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर की तरफ से एक ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी का अंजाम दिया था. जिसे देखते हुए वह टेस्ट चैंपियशिप फाइनल के लिए अहम कड़ी बन जाते हैं. लेकिन आईपीएल के 3 मैच में वह चोट के चलते मैदान में नहीं उतरे. वहीं, चौथे मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. लेकिन गुरूवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में शार्दुल ने सेलेक्टर्स की टेंशन कम की. वह पूरी तरह से फिट नजर आए और गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में कमाल कर दिया.
पहले ही ओवर में झटका विकेट
IPL में पहले ही ओवर में इंडियन पेसर्स का जलवा? 1 धोनी को रोक हुआ मशहूर, टॉप पर कौन?
शार्दुल ठाकुर ने 4 मैचों के बाद गेंदबाजी में शानदार वापसी की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में केकेआर को अहम विकेट दिलाया. पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. अभिषेक शर्मा इस मैच में महज 9 रन पर आउट हो गए. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद को 172 रन का लक्ष्य दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, KKR vs SRH, Rishabh Pant, Shardul thakur
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 22:40 IST
[ad_2]
Leave a Reply