[ad_1]
हाइलाइट्स
WTC Final: कैसे होगा इंडिया का बेड़ा पार?
फाइनल मुकाबले से पूर्व स्टार पेसर हुआ चोटिल
नई दिल्ली. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. अहम मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ब्लू टीम के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नेट प्रैक्टिस के दौरान उनादकट को कंधे में चोट आई है. उनका स्कैन कराया गया है. उनकी चोट कितनी गंभीर है फाइनल रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.
जयदेव उनादकट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
जयदेव उनादकट ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 19 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें दो टेस्ट, सात वनडे और 10 टी20 मुकाबले शामिल हैं. उनादकट को भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट मैच खेलते हुए तीन पारियों में 56.0 की औसत से तीन सफलता हाथ लगी है. वहीं वनडे की सात पारियों में 26.12 की औसत से आठ और टी20 की 10 पारियों में 21.5 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- डेविड विली के बेटे को विराट कोहली ने दिया खास गिफ्ट, इंग्लिश क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीर
ओवल में खेला खेला जाएगा फाइनल मुकाबला:
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के लंदन स्थित केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा. दोनों टीमों इस मुकाबले के लिए सात जून से 11 जून के बीच आमने-सामने होंगी.
फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Jaydev unadkat, World test championship, WTC Final
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 22:05 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply