Home » Cricket » WTC Final: टीम इंडिया ने अपने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी, अब नहीं छोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, खिताब की राह मुश्किल! Cricket World Cup News

WTC Final: टीम इंडिया ने अपने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी, अब नहीं छोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, खिताब की राह मुश्किल! Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से WTC Final खेला जाएगा
महामुकाबले से पहले ICC के एक फैसले को मानकर फंसी टीम इंडिया

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. इस महामुकाबले को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final ड्यूक गेंद से नहीं खेला जाएगा. इसके स्थान पर कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल होगा. इंग्लैंड में पहली बार ऐसा होगा, जब भारतीय टीम ड्यूक गेंद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगी.

2 साल पहले जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का फाइनल खेला गया था, तब ड्यूक गेंद का इस्तेमाल हुआ था. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने कूकाबुरा गेंद के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. ये कूकाबुरा का ऑस्ट्रेलियन वैरिएंट होगा. पिछले कुछ समय में काउंटी टीमों द्वारा ड्यूक गेंद की क्वालिटी में गिरावट की शिकायतें दर्ज कराई गईं थीं. इसी कारण से दोनों टीमों ने ड्यूक की जगह पर कूकाबुरा गेंद से खेलने पर सहमति जताई है.

रिकी पोंटिंग ने भी गेंद में बदलाव की पुष्टि की
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि आईसीसी की तरफ से WTC फाइनल के लिए ड्यूक की जगह कूकाबुरा गेंद के इस्तेमाल पर अपनी सहमति दे दी है. पिछले साल जब न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, तब कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने भी ड्यूक गेंद की क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने कहा था ये गेंद जल्दी अपना शेप खो देती है और बहुत जल्दी मुलायम हो जाती है. इसी वजह से गेंद ज्यादा वक्त तक स्विंग नहीं होती है.

ड्यूक बॉल के कलर को लेकर समस्या आ रही
ड्यूक बॉल बनाने वाली कंपनी के मालिक दिलीप जाजोदिया ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि टैनिंग (कलर) की प्रक्रिया में कुछ तकनीकी समस्या हो सकती है. उन्होंने कहा, “मेरा अनुमान है, टैनिंग की प्रक्रिया में कुछ तकनीकी समस्या है, जो कई महीनों से चली आ रही है. हालांकि, अबतक हम इस समस्या को पकड़ नहीं पाए हैं. क्योंकि टैनिंग और रंगाई की प्रोसेस अहम होती है और अगर कुछ भी गलत होता. कोई अगर तय की गई मात्रा से थोड़ा भी कम ज्यादा केमिकल मिलाता है, या फिर डाय किसी और मैन्यूफैक्चरर से आती है तो इन सब छोटी-छोटी बातों का गेंद बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर असर पड़ता है.”

विराट कोहली की बैटिंग में WTC Final की झलक, दिखा आक्रामक अंदाज, सीक्रेट प्लानिंग का किया खुलासा

कुछ भारतीय खिलाड़ी 23 मई को लंदन रवाना होंगे
हालांकि यह साफ नहीं है कि दोनों टीमों ने क्वालिटी के कारण ड्यूक के स्थान पर कुकाबुरा गेंद के इस्तेमाल पर हामी भरी. भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले ही आईपीएल 2023 के प्रैक्टिस सेशन के दौरान रेड बॉल से अभ्यास शुरू कर दिया है. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें तो कुछ काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं. जबकि बाकी ऑस्ट्रेलिया में तैयारी कर रहे. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अगले हफ्ते लंदन में जुटेगी जबकि भारतीय टीम का पहला जत्था 23 मई को लंदन के लिए रवाना होगा।

Tags: India vs Australia, Team india, World Test Championship Final, WTC Final

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*