Yashasvi Jaiswal Wtc Final

Cricket World Cup News

नई दिल्ली. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नजर आईपीएल 2023 के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी है. कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी फाइनल के लिए टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी टी20 लीग में उतर रहे हैं. 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल चोट के चलते खिताबी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को शामिल किया गया है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फाइनल के लिए यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में जगह दिए जाने की वकालत की है. 21 साल के यशस्वी ने टी20 लीग के एक मुकाबले में केकेआर के खिलाफ सिर्फ 13 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया था. वे मौजूदा सीजन में अब तक एक शतक और 4 अर्धशतक के सहारे 500 से अधिक रन बना चुके हैं.

माइकल वॉन की कप्तानी में 2005 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में मात दी थी. टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ी अभी चोटिल हैं. इसमें विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. तीनों ही खिलाड़ी लंबे समय के लिए बाहर हो चुके हैं. 48 साल के माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह देता. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और सुपरस्टार बनने जा रहा है.

Michael Vaughan

575 रन बनाए हैं यशस्वी ने
मुंबई के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 पारियों में 575 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 167 का है, जो उनकी आतिशी बल्लेबाजी को बताता है. वे ओवरऑल टी20 में एक शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं.

यशस्वी जायसवाल को आया BCCI से बुलावा! शास्त्री ने कहा- समय आ गया, पूर्व दिग्गज बोले- बस 3 महीने…

यशस्वी जायसवाल का फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड भी बेहतरीन है. वे 15 मैच की 26 पारियों में 80 की औसत से 1845 रन बना चुके हैं. 9 शतक और 2 अर्धशतक ठोका है. इसमें 265 रन की बड़ी पारी शामिल है. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में भी 203 रन की बड़ी पारी खेल चुके हैं.

Tags: Michael vaughan, Team india, WTC Final, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *