Home » Cricket » WTC Final से पहले टीम इंडिया खेल सकती है प्रैक्टिस मैच, ईसीबी की शरण में BCCI, जवाब का इंतजार

WTC Final से पहले टीम इंडिया खेल सकती है प्रैक्टिस मैच, ईसीबी की शरण में BCCI, जवाब का इंतजार

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले प्रैक्टिस मैच खेल सकती है
टीम इंडिया 7 जून से द ओवल में दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) से पहले इंग्लैंड में प्रैक्टिस मैच खेल सकती है. टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच काउंटी इलेवन के साथ खेलने की उम्मीद है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से द ओवल में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रैक्टिस मैच की व्यवस्था के लिए इस समय इंग्लैंड एंड वेल्स (ECB) क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रहा है.

बीसीसीआई प्रैक्टिस मैच के आयोजन की फिराक में इसलिए है ताकि टीम इंडिया को इंग्लैंड में लाल गेंद से खेलने की प्रैक्टिस मिल जाए और टीम इंडिया इंग्लिश कंडीशंस से खुद को आसानी से ढाल ले. वेबसाइट इनसाइडस्पर्ट के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘ हम प्रैक्टिस मैच के लिए ईसीबी (ECB) से बातचीत कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि फाइनल से पहले लाल गेंद से अभ्यास किया जाए. इसके बारे में कुछ दिनों में पता चल जाएगा. हालांकि अभी इसपर आधिकारिक फैसला बाकी है. हम अभी ईसीबी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें:VIDEO: पाकिस्तान जाकर कीवी बैटर ने हासिल की खोई फॉर्म, चौके से पूरी की सेंचुरी, ‘जख्मी शेर’ जैसे दहाड़े

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह, गुस्से में क्रिकेटर ने खेल को छोड़ने का बना लिया था मन, अमेरिका गया और फिर…

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस गेम से होंगे बाहर
यदि टीम इंडिया काउंटी इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलती है तब, भारत के कुछ खिलाड़ी उस समय इंग्लैंड में उपलब्ध नहीं होंगे. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘ लेकिन हां, सभी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे. जो खिलाड़ी आईपीएल फाइनल खेलेंगे उन्हें प्रैक्टिस से पहले लंदन में कुछ दिनों का आराम मिलेगा.’ टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2023 में खेल रहे हैं. आईपीएल फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ी प्रैक्टिस गेम का हिस्सा नहीं होंगे.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

Tags: BCCI, Ecb, India vs Australia, WTC Final

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*