WTC Final | WTC फाइनल इंग्लैंड में ही क्यों होता है? आकाश चोपड़ा ने उठाए ICC के फैसले पर सवाल
मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई। यह सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है। इस सीरीज के चौथे मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली। दरअसल, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हराया। इसके बाद भारत की फाइनल के लिए टिकट पक्की हो गई। वहीं, अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने WTC को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि, इसका फाइनल मैच सिर्फ इंग्लैंड में ही क्यों होता है। आकाश ने ट्वीट कर लिखा कि WTC फाइनल केवल इंग्लैंड में ही क्यों होता है? माना कि यह न्यूट्रल वेन्यू है लेकिन यहां की परिस्थितियां एशियाई पिचों से पूरी तरह से अलग हैं। विश्व टेस्ट चैंपियन का फैसला करने के लिए सिर्फ एक मैच ही क्यों होता है। टेस्ट श्रृंखला क्यों नहीं? एक मैच घर पर और एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर भी तो हो सकता है। ‘
No tournament lasts two years to find its winner. So, please don’t throw ‘final should be one knockout game’ in my direction. Test cricket is a very unique sport…lasts five days. Championship lasts two years. Finals can surely be a 3-match series. 2/2 🫶
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 14, 2023
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए WTC के फ़ाइनल मैच को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट सबसे हटकर खेला जाना वाला गेम है इसलिए सिर्फ एक मैच से इसका चैंपियन नहीं ढूंढा जा सकता। इसके लिए कम से कम तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। किसी टूर्नामेंट के विजेता को ढूंढने के लिए 2 साल का इंतजार नहीं किया जा सकता।’
सोशल मीडिया पर अब कई लोग आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के इस ट्वीट पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर हमारी टीम जीत जाती तो आप ऐसा नहीं लिखते। ये खट्टे अंगूर जैसी कहानी है।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘इसका फाइनल ही कैंसिल करा देते हैं। टॉप-2 टीम इसकी विजेता होंगी।’