Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई चर्चा में बनी हुई है.
दोनों के ऊपर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है.
नई दिल्ली. युवराज सिंह ने हाल ही में आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई के बाद शांति की मांग बहुत ही मजेदार अंदाज में की है. 1 मई को आरसीबी और एलएसजी के बीच मैच के बाद कोहली और गौतम गंभीर के बीच जुबानी लड़ाई सुर्खियों में बनी हुई है. विराट और गौतम के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि खिलाड़ियों को बीच में आकर इन दोनों दिग्गजों को अलग करना पड़ा था.
गौतम गंभीर के साथ झगड़े से पहले विराट कोहली की बहस मैच के दौरान और बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स के पेसर नवीन उल के साथ हुई थी. इस झगड़े की वजह से विराट, गौतम और नवीन तीनों पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है. विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है तो वहीं, नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी. इस झगड़े के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज भी लिखा था, जिसे इस लड़ाई से जोड़कर देखा गया था.
रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति ने खोला लव स्टोरी का बड़ा राज, बोलीं- पूरा स्कूल जानता था…
विराट कोहली और गौतम गंभीर के इस झगड़े पर सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने अपने कमेंट दिए हैं. इन सबके बाद अब युवराज सिंह ने इस मसले पर एक मजाकिया ट्वीट किया है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट और गौतम दोनों ही खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. ऐसे में वह दोनों के स्वभाव को अच्छी तरह से जानते हैं. युवराज सिंह ने पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड को सलाह दी है कि उन्हें विराट कोहली और गौतम गंभीर को अपने कैंपेन में शामिल कर लेना चाहिए.
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और सुनील गावस्कर तीनों ने ही दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस तरह की घटना की निंदा की है. तीनों ही खिलाड़ियों का कहना है कि जो कुछ भी हुआ, वह ठीक नहीं था. सहवाग और गावस्कर ने तो बीसीसीआई को इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए खिलाड़ियों पर बैन लगाने तक की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, IPL 2023, Virat Kohli, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 06:30 IST
[ad_2]
Source link